जयपुर : भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान राजस्थान में बीकानेर के पास शुक्रवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, विमान का पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल सोम्बित घोष ने कहा कि मिग विमान अपने नियमित मिशन पर था और बीकानेर के नाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विमान के उड़ान भरने के दौरान किसी पक्षी के टकराने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
जांच आयोग दुर्घटना के कारणों की जांच करेगा।