भुवनेश्वर : फानी चक्रवात के बाद भारी तबाही से गुजर रहे ओडिशा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अतिरिक्त 1 हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। मोदी ने कहा कि इसके पहले केंद्र ने 381 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मदद की थी। मोदी ने राज्य के चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे राहत और मरम्मत कार्यो का जायजा लिया।
वहीं, प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजानों को 2 लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। पुरी के 21 लोगों सहित कुल 34 लोग इस चक्रवात में मारे गए। फानी ने शुक्रवार को ओडिशा में दस्तक दी थी, जिसके बाद पूरे राज्य को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय दल राज्य का दौरा करने के साथ चक्रवात से हुए नुकसान का आंकलन करेंगे। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को इस परिस्थिति से निपटने के लिए हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।
इस दौरान मोदी ने कहा, बीते 7-8 दिनों में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच सही तालमेल चल रहा है। राज्य और केंद्र सरकार के मध्य बातचीत लगातार जारी है। मैं परिस्थितियों पर निगरानी रख रहा था। उन्होंने कहा 11 जिलों के 14,000 गांवों के करीब 1 करोड़ लोग इस चक्रवात से प्रभावित हुए हैं।
वहीं मोदी कहा कि अधिकारी बिजली, पानी के सप्लाई को दुरुस्त करने और चिकित्सा सुविधा को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा, परिस्थिति से निपटने के लिए हम आदमी, मशीनरी और धन पर साथ काम कर रहे हैं। बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने राज्य में चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया।
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेर्ंद्र प्रधान और राज्यपाल गणेश लाल ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत का किया। मोदी ने पुरी, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया।