नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीजू जनता दल (बीजद) के लोकसभा सदस्य लाडू किशोर स्वैन के निधन पर शोक जताया।
मोदी ने ट्वीट किया, ओडिशा के अस्का से लोकसभा सांसद लाडू किशोर स्वैनजी के निधन से दुखी हूं। वह समाज सेवा के अपने समृद्ध कार्य के लिए याद किए जाएंगे। ग्रामीण विकास की क्षेत्र में उनका कार्य उल्लेखनीय है। उनके बेट नचिकेता से बातचीत की और संवेदना जाहिर की।
स्वैन का अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार देर रात निधन हो गया। वह 71 साल के थे।