कोलकाता : कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा समर्थकों के बीच मोदी मास्क, भगवा कैप्स और टी-शर्ट छाई रहीं जिन पर आरो एकबार मोदी सरकार जैसे संदेश लिखे थे।
अप्रैल की गर्मी का मुकाबले करते हुए दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों से आए हजारों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक अपने नेता का मास्क लगाए और पार्टी का झंडा हाथ में थामे मैदान में जुटे थे।
ब्रिगेड ग्राउंड में 2,000 से अधिक वॉलंटियर्स ने वहां मौजूद भीड़ का प्रबंधन किया। इन सभी ने टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिन पर आगे लिखा था मैं भी चौकीदार और पीछे आरो एकबार मोदी सरकार।