चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को एम्स अस्पताल की आधारशिला रखने के लिए मदुरै पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई की अध्यक्ष तमिलिसै सौंदरराजन ने शनिवार को यह घोषणा की।
उन्होंने यहां मीडिया को बताया कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री राज्य के लिए विभिन्न परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे।
तमिलिसै ने कहा कि प्रधानमंत्री धनुषकोडि और रामेश्वरम के बीच एक नई रेलवे लाइन की भी आधारशिला रखेंगे।
दिसंबर 1964 में धनुषकोडि एक चक्रवाती तूफान की चपेट में आने के बाद तबाह हो गया था, जिसके बाद इसे भूतों का कस्बा घोषित किया गया था। तूफान में रेलवे लिंक भी पूरी तरह से नष्ट हो गया था।
द्रमुक अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन के कारण होने वाले तिरुवरुर विधानसभा उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर तमिलिसै ने कहा कि वह रविवार को इसके बारे में बोलेंगी।