पणजी : गोवा विधानसभा का 20 दिवसीय मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। यह सत्र कांग्रेस के 10 विधायकों के पार्टी से इस्तीफा देकर पिछले सप्ताह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद हो रहा है।
अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर की अगुआई में हुए इस विलय के बाद प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार में 27 विधायक हो गए हैं। दो निर्दलीय विधायक और महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी का एक विधायक भी इनमें शामिल है।
अब राज्य में सिर्फ पांच विधायकों तक सिमट चुकी कांग्रेस ने अभी अपना विधायक दल का नेता तय नहीं किया है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने कहा, हम कुछ दिनों में नाम पर अंतिम फैसला लेंगे। स्पीकर राजेश पाटनेकर ने संवाददाताओं को बताया कि सदन को 2,328 विधायी प्रश्न मिल चुके हैं।