कार्डिफ (वेल्स) : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने बांग्लादेश पर मिली 108 रनों की बड़ी जीत के बाद अपने बल्लेबाजों की सराहना की है।
पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 386 रन बनाए और बांग्लादेश को 280 रनों पर सीमित कर दिया। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 153 रनों की बेहतरीन पारी खेली और जॉनी बेयर्सटो ने अर्धशतक लगाकर उनका बेहतरीन साथ दिया।
मैच के बाद मोर्गन ने कहा, टॉप स्तर पर दो लड़कों (रॉय और बेयर्सटो) ने बेहतरीन खेल दिखाया और हमारे लिए मजबूत आधार बनाया। यह देखकर अच्छा लगा।
बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने 121 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।
कप्तान मशरफे मुर्तजा ने स्वीकार किया कि लक्ष्य काफी बड़ा था। बकौल मशरफे, 386 रन काफी होते हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। रॉय एक बार जम गए तो उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल होता है।
इंग्लैंड की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है जबकि बांग्लादेश को पहली हार मिली है। उसने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीको को हराया था लेकिन उसे पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी।