मुंबई : पिछले साल फिल्म राजी में दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि वह आगामी फिल्मों गली बॉय और ब्रह्मास्त्र की रिलीज का इंतजार कर रही है। अभिनेत्री का मानना है कि उनकी फिल्में बच्चों सहित हर उम्र के लोगों को अपील करती हैं।
हालांकि, वह खासकर बच्चों के लिए एक फिल्म करना पसंद करेंगी।
आलिया ने ईमेल के जरिए आईएएनएस को बताया, अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं निश्चित रूप से (बच्चों के लिए) प्रोजेक्ट करना चाहूंगी। मेरा मानना है कि मैं जो विभिन्न प्रोजेक्ट करती हूं, बच्चे उससे जुड़ाव महसूस करते हैं। मैं यह सोचना पसंद करूंगी कि मेरी अधिकांश फिल्मों का लुत्फ हर उम्र के लोगों ने उठाया।
अभिनेत्री ने हाल ही में निकलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड्स-2018 का सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री का पुरस्कार जीता, जिसका प्रसारण छह जनवरी को निकलोडियन पर होगा।