लंदन : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने बुधवार को उम्मीद जताई कि वह इस साल के अंत में पुरुष एकल टेनिस में वापसी कर सकेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 32 साल के मरे पुरुष युगल में स्पेन के फेलेसियानो लोपेज के साथ लंदन में अगले सप्ताह शुरू हो रहे क्वींस क्लब में खेलते नजर आएंगे।
मरे ने यहां अमेजन के एक कार्यक्रम में कहा, मुझे उम्मीद है कि इस साल मैं एक बार फिर एकल स्पर्धा में वापसी कर सकूंगा।
उन्होंने कहा, ये कब होगा, मैं इसके लिए समय सीमा तय नहीं कर सकता क्योंकि मैं इस समय काफी खुश हूं और विंबलडन तथा अमेरिकी ओपन के बाद मुझे एकल मुकाबले खेलने की जरूरत महसूस नहीं हुई।
मरे की इसी साल आस्ट्रेलिया ओपन के बाद दाएं कूल्हे की सर्जरी हुई थी। इस टूर्नामेंट में मरे ने संदेश दिए थे कि यह उनका आखिरी आस्ट्रेलियन ओपन हो सकता है।
मरे ने कहा, मुझे उस अहसास को पाने के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है, जब मुझे लगेगा कि मैं अब एकल में प्रतिस्पर्धा कर सकता हूं।