अमरोहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायेद मेडल से सम्मानित करने पर आभार जताया है। उन्हें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए यह सम्मान दिया गया है।
मोदी ने अमरोहा में एक रैली में कहा, मैं यूएई सरकार और लोगों को मुझे जायद मेडल से सम्मानित करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। यह सिर्फ मोदी को दिया गया पुरस्कार नहीं है, बल्कि भारतीय लोगों को दिया गया पुरस्कार है।
क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने मोदी को अपना एक प्रिय दोस्त बताया और कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई है।
मोदी पुरस्कार ग्रहण करने के लिए यूएई का दौरा कर सकते हैं।
मोदी को इससे पहले सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
–आईएएनएस