लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यहां जोरदार हमला बोला। मायावती ने मोदी पर राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर खुद को महत्व देने का आरोप लगाया।
उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती ने श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, चौकीदार के लिए भ्रष्टाचार, राष्ट्रहित और राष्ट्रीय सुरक्षा हर चीज से समझौता किया जा सकता है और इन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अब चुनाव के समय चौकीदार सरकारी खर्चे पर देश भर में घूम-घूम कर सफाई दे रहे हैं कि वह बेईमान नहीं हैं, बल्कि ईमानदार हैं।
उन्होंने एक अखबार की रपट का हवाला देते हुए कहा कि विवादित राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार रोधी प्रावधान को समाप्त कर दिया गया है और ऐसा कथित तौर पर प्रधानमंत्री ने खुद किया है।
–