नई दिल्ली: भारतीय एजेंसियों द्वारा 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी लंदन में नजर आया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
ब्रिटेन के द टेलीग्राफ द्वारा जारी एक वीडियो में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आ रहा है। वह मूंछों और लंबे बालों के साथ अलग लुक में नजर आया।
भारतीय खुफिया एजेंसियां पहले ही उसके इस नए भेष के बारे में जानकारी दे चुकी हैं।
वीडियो में नीरव मोदी हर सवाल से बचता और नो कमेंट कहता नजर आ रहा है।
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नीरव मोदी शहर के वेस्ट एंड इलाके में रह रहा है और यहां तक कि उसने हीरे का नया कारोबार भी शुरू कर लिया है।
नीरव के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।
नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण का अनुरोध ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष पिछले सितंबर से लंबित है।
प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में चल रही जांच के सिलसिले में 26 फरवरी को नीरव मोदी और उसकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।
–