लॉस एंजेलिस : नेटफ्लिक्स ने नए प्रोजेक्ट होमकमिंग के लिए क्रिप्टिक टीजर रिलीज किए हैं जिसके बारे में बियॉन्से नोल्स के आइकॉनिक 2018 के कोचेला परफॉर्मेस से जुड़ी नई डॉक्युमेंट्री होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट टीजर में बियॉन्से ने वहीं पीला स्वेटर पहन रखा है जिसे उन्होंने परफॉर्मेस में पहना था।
हालांकि, 17 अप्रैल की प्रीमियर की तारीख को छोड़कर प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। पिछले सप्ताह ऐसी खबर आई थी जिसमें संकेत मिला था कि नेटफ्लिक्स बियॉन्से की डॉक्युमेंट्री पर काम कर रहा है।
पिछले सप्ताह यूएस वीकली की एक रिपोर्ट में कहा गया कि बियॉन्से नेटफ्लिक्स के साथ एक डॉक्युमेंट्री पर काम कर रही हैं जिसमें उनके कोचेला परफॉर्मेस (2018) के संबंध में भी दिखाया जाएगा।
डॉक्यूमेंट्री में अतिरिक्त फुटेज भी शामिल होंगे लेकिन उस रिपोर्ट से यह संकेत नहीं मिला कि इसका शीर्षक होमकमिंग होगा।