बार्सिलोना : स्पेनिश फुटबाल क्लब बार्सिलोना के मुख्य कोच एर्नेस्टो वेलवेर्डे टीम के नए खिलाड़ी केविन प्रिंस बोआटेंग से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। कोच ने घाना के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बोआटेंग के अनुभव को सराहते हुए उन्हें एक मजबूत खिलाड़ी बताया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 31 वर्षीय फारवर्ड छह माह के ऋण करार पर इटली के सासुओलो से 10 लाख यूरो (11.3 लाख डॉलर) की राशि में बार्सिलोना में शामिल हुए हैं।
इस ऋण करार में बार्सिलोना के पास 80 लाख यूरो में बोआटेंग को स्थायी रूप से टीम में शामिल करने का विकल्प भी है।
बार्सिलोना के कोच ने इस बात पर भी जोर दिया है कि बोआटेंग 2016-17 सीजन में लास पाल्मास के लिए खेले थे और ऐसे में वह स्पेनिश लीग से भलीभांति परिचित हैं।
कोच एर्नेस्टो ने अपने एक बयान में कहा, बोआटेंग एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास अनुभव है और जो लीग को तथा अपनी भूमिका को जानते हैं। आशा है कि वह हमारी मदद करेंगे। वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं।