हैदराबाद : गायिका नीति मोहन अभिनेता निहार पांड्या के साथ 15 फरवरी को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
इश्क वाला लव की गायिका नीति से जुड़े एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि शादी समारोह 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर दोपहर में मेहंदी से शुरू होगा और उसके बाद उसी रात संगीत और सगाई होगी।
शादी ताज फलकनुमा पैलेस में होगी जो हैदराबाद के निजाम का एक महल है।
गायिका हर्षदीप कौर, जिन्होंने पिछले साल इटली के लेक कोमो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के विवाह समारोह में प्रस्तुति दी थी, वह नीति और निहार की शादी के एक समारोह में प्रस्तुति दे सकती हैं।
यह जोड़ी इस महीने के अंत में मुंबई में फिल्म बिरादरी के लिए एक रिसेप्शन देगी।
वहीं, शादी से पहले नीति अपनी बहन शक्ति, मुक्ति, कृति और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा खुराना के साथ गोवा में बैचलर पार्टी का जश्न मनाती नजर आईं थीं।