हैदराबाद : तेलंगाना में निजामाबाद लोकसभा सीट पर रिकार्ड संख्या में उम्मीदवारों के होने की वजह से यहां बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) लगाई गई हैं, जिससे इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो सकता है।
तेलंगाना में निजामाबाद के साथ ही 16 अन्य लोकसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान जारी है। निजामाबाद लोकसभा सीट पर 185 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से ज्यादातर किसान हैं। चुनाव आयोग ने यहां हर मतदान केंद्र पर 12 ईवीएम मशीनें लगाई हैं।
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने कहा कि यहां अभ्यास के लिए मॉक पोलिंग में दो घंटे लग गए, जिससे मतदान आठ बजे शुरू हो सका। निजामाबाद ने उम्मीदवारों की संख्या के लिहाज से ही रिकार्ड नहीं बनाया है, बल्कि यह देश की पहली लोकसभा सीट है, जिस पर इतनी अधिक संख्या में उम्मीदवार होने के बावजूद ईवीएम से मतदान कराए जा रहे हैं।
यह माना जा रहा था कि चुनाव आयोग यहां मतपत्र के जरिए मतदान करा सकता है, क्योंकि ईवीएम में अधिकतम 64 उम्मीदवारों के नाम ही शामिल हो सकते हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने इस समस्या के समाधान के लिए इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) को एम3 टाइप के 26,820 ईवीएम, 2240 कंट्रोल यूनिट और 2600 वोटर-वेरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल्स (वीवीपीएटी) की आपूर्ति का आदेश दिया था।
सभी मतदान केंद्र पर एम3 टाइप के 12 ईवीएम लगाए गए और सभी को एक कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट से जोड़ा गया। ये सभी ईवीएम अंग्रेजी के एल आकार में रखे गए और प्रत्येक मशीन में अधिकतम 16 नाम शामिल किए गए।
हल्दी, ज्वार के उचित मूल्य की मांग पर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए निजामाबाद सीट पर 178 किसानों ने नामांकन दाखिल किया था।
रजत कुमार ने कहा कि यहां मतदान सुचारु संपन्न कराना आयोग के लिए एक चुनौती से कम नहीं थी। पहली बार 12 ईवीएम को एक कंट्रोल यूनिट से जोड़ा गया। इन सभी व्यवस्था के लिए ईसीआईएल और बीईएल के 600 इंजीनियर और 1200 अन्य लोग दिन-रात जुटे हुए थे।
नई व्यवस्था के लिए हर मतदान केंद्र पर दो अतिरिक्त कर्मचारियों को नियुक्त किया गया। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 15.53 लाख मतदाता है, जिनमें से 3.73 लाख किसान हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता यहां से दोबारा निर्वाचित होने के लिए मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से मधु याक्षी गौर एवं भाजपा से डी. अरविंद प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हैं।