भोपाल : इंदौर नगर निगम के अधिकारी की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की चर्चाओं के बीच भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने साफ कर दिया है कि फिलहाल हमने कोई निर्णय नहीं किया है।
राजधानी में संवाददाताओं ने गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से पूछा कि क्या आकाश विजयवर्गीय को पार्टी की ओर से कोई नोटिस जारी किया गया है अथवा कोई कार्रवाई हुई है। इस पर सिंह ने कहा, फिलहाल हमने कोई निर्णय नहीं किया है, भाजपा की अपनी एक कार्यपद्धति है, उस कार्यपद्धति के आधार पर हम जो निर्णय करने वाले होंगे, उसकी जानकारी शाीघ्र आप तक आएगी।
आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को जर्जर मकान तोड़ने गए नगर निगम के अधिकारी धीरेंद्र बायस की क्रिकेट के बल्ले से पिटाई की थी, इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा। आकाश ने अफसर की पिटाई के बाद कहा था, भाजपा ने सिखाया है, पहले आवेदन, फिर निवेदन और फिर दे दनादन। हमने हाथ जोड़कर निवेदन कई बार किया, अभी तो यह सिर्फ शुरुआत है। अब यह लड़ाई इनके खात्मे के साथ खत्म होगी।
इस घटनाक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, हम ऐसा कोई नेता नहीं चाहते जो पार्टी की छवि को खराब करे। बेटा किसी का भी हो, ऐसे नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए।
प्रधानमंत्री के बयान के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाश विजयवर्गीय और उनका साथ देने वाले नेताओं पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है।