कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार को चक्रवात फानी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्य सचिव माला कुमार डे के साथ बैठक की कोई सूचना नहीं मिली है। सरकार के सूत्र ने यह जानकारी दी।
नाम गोपनीय रखने की शर्त पर राज्य सचिवालय में सूत्रों ने कहा, मीडिया में खबरें आई थीं कि चक्रवात फानी से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए मोदी डे के साथ बैठक करना चाहते हैं। मुख्य सचिव के पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है तो बैठक से इंकार करने का कोई सवाल ही नहीं।
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में मुख्य सचिव को सूचना देने के लिए विशेष प्रोटोकॉल मानने पड़ते हैं जिन्हें नहीं माना गया। सोमवार को इससे पहले नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में पुरी, खुर्दा और अन्य प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। चक्रवाती तूफान फानी ने शुक्रवार को ओडिशा तथा अगले दिन पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया था।