मॉस्को : रूस के उपविदेश मंत्री सर्गेइ रायब्कोव का कहना है कि 2019 की शुरुआत में अबी तक रूस और अमेरिका के बीच प्रत्यक्ष बैठक की योजना नहीं बनी है।
समाचार एजेंसी तास ने सर्गेइ के हवाले से बताया, अभी तक प्रत्यक्ष बैठकों को लेकर निकट भविष्य के लिए कोई योजना नहीं बनी है।
नवंबर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक रद्द हो गई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रायब्कोव ने कहा कि रूस और अमेरिका अपने दूतावासों, दोनों देशों के प्रमुखों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के बीच टेलीफोन वार्ता के जरिए संपर्क में बने रहेंगे।
पुतिन ने बार-बार कहा है कि वह ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं और द्विपक्षीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे जैसे कई मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं।