नई दिल्ली : करण देओल, जिन्होंने अपने पिता अभिनेता-निर्देशक सनी देओल के साथ रविवार को यहां एक महिला बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, उनका मानना है कि दौड़ में जीतना ही नहीं, भागीदारी भी महत्वपूर्ण होती है।
रैली नवभारत टाइम्स द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), पुलिस बलों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की साहसी महिलाएं शामिल थीं।
सनी ने इस दौरान महिलाओं को रूढ़ीवादी बेड़ियां तोड़ने और बहादुरी से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।
उन्होंने कहा, हम उनकी वजह से हैं।
करण देओल जल्द ही फिल्म पल पल दिल के पास के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं अपनी मां की वजह से हूं और मैं आप सभी को यहां बताना चाहूंगा कि हमेशा दौड़ जीतना ही जरूरी नहीं होता, बल्कि भागीदारी भी समान महत्व रखती है।
इस दौरान महिलाओं ने मंच पर आकर पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ सेल्फी ली।
पल पल दिल के पास 19 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है।