नई दिल्ली : सोनाली केबल में नजर आ चुकीं मॉडल-अभिनेत्री गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में काम करने में मजा नहीं आया और अब उनकी हिंदी फिल्म-उद्योग में करियर बनाने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।गैब्रिएला ने आईएएनएस से कहा, मैंने बॉलीवुड में प्रवेश नहीं किया, मैंने सिर्फ एक फिल्म की। ईमानदारी से कहूं तो मेरा अनुभव अच्छा नहीं रहा, इसलिए मैं और बॉलीवुड में और फिल्में नहीं करना चाहती।
एक्सएन ओरिजनल सीरीज ट्विनिंग की मेजबानी कर रहीं मॉडल ने कहा, इसलिए, मैंने अपना रास्ता वापस फैशन-जगत में बनाया क्योंकि यही वह जगह है जहां मैं काफी सहज महसूस करती हूं।
गैब्रिएला कथित तौर पर बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल को डेट कर रही हैं। उनका अपना फैशन लेबल है। उन्हें एएक्सएन पर प्रसारित होने वाला ट्विनिंग काफी पसंद है।