कोलकाता : बंगाली अभिनेत्री व सांसद नुसरत जहां, गुरुवार को इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्ण कांसियसनेस (इस्कॉन) की रथ यात्रा में अपने पति निखिल जैन के साथ शामिल हुईं।
हर साल की तरह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यक्रम का उद्धाटन किया। इस साल कार्यक्रम में नुसरत को भी आमंत्रित किया गया था।
पारंपरिक साड़ी, मंगलसूत्र, और चूड़ी पहने नवविवाहित तृणमूल सांसद ने बनर्जी और अन्य गणमान्य लोगों के साथ रथ यात्रा के सभी रस्मों में भाग लिया।
आज शाम को यहां के एक पांच सितारा होटल में नुसरत अपनी शादी का रिसेप्शन देने वाली हैं। उन्होंने कहा, मैं सौभाग्यशाली हूं, जो इस्कॉन द्वारा मुझे आमंत्रित किया गया और मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर गौरवांवित महसूस कर रही हूं। पश्चिम बंगाल सभी धार्मिक आयोजन साथ मिलकर बिना किसी सांप्रदायिक मतभेद के मनाता है।
इस साल राज्य की राजधानी में इस्कॉन 48वां रथ यात्रा मना रहा है।
—