लॉस एंजेलिस : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के प्रोडक्शन हाउस द्वारा माइकल लुईस की किताब द फिफ्थ रिस्क पर आधारित एक प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के इर्द-गिर्द घूमती है।
वेबसाइट वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, ओबामा की प्रोडक्शन कंपनी हायर ग्राउंड प्रोडक्शंस ने नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी में प्रोजेक्ट्स की शुरुआती स्लेट का अनावरण किया है।
सीरीज के विवरण में कहा गया, द बिग शॉर्ट और मनीबॉल के लेखक, लुईस की किताब द फिफ्थ रिस्क: अनडूइंग डेमोक्रेसी, पर आधारित फिफ्थ रिस्क, एक नॉन-फिक्शन सीरीज होगी जिसमें हमारी सरकार का मार्गदर्शन करने वाले और हमारे राष्ट्र की रक्षा करने वाले आम नायकों द्वारा किए गए अनकहे काम के महत्व को दर्शाया जाएगा।
ओबमा की अन्य परियोजनाओं में अमेरिकी समाज सुधारक फ्रेडरिक डगलस पर एक बायोपिक और फैशन की दुनिया पर आधारित एक पीरियड ड्रामा शामिल है, जिसे कैली खौरी ने लिखा है। घोषणा में सात परियोजनाएं शामिल हैं जो निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।