नई दिल्ली : अभिनेता ओमकार कपूर का कहना है कि अच्छी पटकथा की कमी के चलते वह एक साल से ज्यादा समय तक फिल्मों से दूर रहे। वह ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म झूठा कहीं का में नजर आएंगे।
ओमकार से यह पूछे जाने पर कि उन्हें किस चीज ने रूपहले पर्दे से दूर रखा, उन्होंने मुंबई से आईएएनएस को दिए ईमेल साक्षात्कार में बताया, अच्छी पटकथा और महान कहानीकारों की कमी ने, जो सौभाग्य से समय के साथ बदल रही है। तो, आशा करता हूं कि आने वाले समय में लोग मुझे काफी काम करते देखेंगे। बतौर फिल्म अभिनेता टिके रहने के लिए समझदारी से काम का चयन करना जरूरी है।
समीप कंग निर्देशित झूठा कहीं का में लिलेट दुबे, मनोज जोशी और सनी सिंह भी हैं।
ओमकार इससे पहले, बतौर बाल कलाकार मासूम, हीरो नंबर-1, जुड़वा, जुदाई और मेला जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।