नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कहा कि उसने 2006 में केरल में हुए दोहरे बम धमाके में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को यहां हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया है। एनआईए के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा, धमाके के बाद से फरार मोहम्मद अशर को यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। वह सऊदी अरब से यहां वापस लौटा था।
अशर 2007 में मध्यपूर्व भाग गया था। कोझिकोड में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम और मोफस्सिल बस स्टैंड के समीप 3 मार्च 2006 को बम धमाके किए गए थे, जिसमें दो लोग घायल हुए थे और कुछ संपत्तियों को नुकसान पहुंचा था। आतंक रोधी एजेंसी ने वर्ष 2009 में यह मामला केरल पुलिस से अपने हाथ में लिया था और विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अगस्त 2010 में आठ आरोपियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था।
एनआईए अधिकारी ने कहा कि कोझिकोड में 2003 में मराद सांप्रदायिक दंगे में शामिल आरोपी को जमानत नहीं दिए जाने के बाद, अशर और अन्य आरोपी पी.पी. यूसुफ ने मुख्य आरोपी टी. नसीर के साथ मिलकर आईईडी धमाके किए थे। अशर और यूसुफ ने नसीर को आईईडी तैयार कराने और उसे लगाने में सहयोग किया था।