जम्मू : जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर मंगलवार को एकतरफा यातायात जारी रहेगा। यातायात विभाग ने सलाह जारी कर कहा किसी भी वाहन को विपरीत दिशा में जाने की अनुमति नहीं होगी।
पिछले तीन दिनों से राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला है। पांथल में बनिहाल-रामबन सेक्टर, बैटरी चश्मा, गागरू, अनोखी फॉल और कुछ अन्य स्थानों पर भूस्खलन के कारण पिछले एक महीने के दौरान राजमार्ग कई बार बंद हुआ है।
भूस्खलन के अलावा लगभग 300 किलोमीटर की सड़क पर भारी बर्फबारी के कारण अत्यधिक फिसलन की स्थिति है।
रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राजमार्ग की नाकेबंदी से अक्सर कश्मीर घाटी में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो जाती है।