नई दिल्ली : अभिनेता दर्शन कुमार ने कहा है कि वह केवल उन भूमिकाओं का चुनाव करते हैं, जो प्रभावशाली हों और फिल्म के साथ किसी तरह प्रासंगिक हों।
दर्शन ने फिल्म तेरे नाम से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उन्हें फिल्म मैरी कॉम से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उन्होंने ओनलर कोम की भूमिका निभाई थी।
यह पूछे जाने पर कि वह अपनी भूमिकाओं का कैसे चुनाव करते हैं? दर्शन ने आईएएनएस को बताया, मेरा मानना है कि कहानी फिल्म का असली नायक होती है और मैं केवल उन पात्रों का चयन करता हूं, जो प्रभावशाली हैं और फिल्म को किसी प्रकार से प्रासंगिकता प्रदान करते हैं।
दर्शन ने कहा कि उन्हें बहुमुखी बनना पसंद है। उन्होंने कहा, इसलिए मैं कोशिश करता हूं कि उस तरह की भूमिकाएं न निभाऊं जिन्हें मैं पहले निभा चुका हूं।
दर्शन जल्द ही फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे।