नई दिल्ली : विपक्षी नेता यहां 26 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) पर विचार करेंगे। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक नेता ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
13 फरवरी को यहां हुई विपक्षी नेताओं की एक बैठक के बाद विचार-विमर्श होने जा रहा है। बैठक में लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए एक कॉमन एजेंडा और पूर्व चुनाव समझौता करने का फैसला किया गया था।
तेदेपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नही जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया कि राहुल गांधी विपक्षी नेताओं को एक प्रति प्रस्तुत करेंगे। राहुल को सीएमपी की तैयारी का काम सौंपा गया था।
तेदेपा सूत्र ने कहा, सभी दलों के नेताओं से सुझाव लेने के बाद सीएमपी को अंतिम रूप दिया जाएगा।
13 फरवरी को यहां नई दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के आवास पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता एन. चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप नेता अरविंद केजरीवाल, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी ने मुलाकात की थी।
–