मुंबई : अभिनेता बरुण सोबती का कहना है कि प्रसिद्धि प्रत्येक अभिनेता को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों के साथ सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करने का मौका देती है, हालांकि उनके शब्दों का कई बार गलत अर्थ निकाला जाता है। यह स्थिति उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने से रोकती है।
बरुण जल्द ही फिल्म 22 यार्डस में दिखाई देंगे।
सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर उनके क्या विचार हैं? इस सवाल पर बरुण ने आईएएनएस से कहा, मुझे लगता है कि हमें अपनी राजनीतिक राय व्यक्त करने से दूर रहना लोगों को इसलिए अच्छा लगता है कि यहां गलतफहमी की बहुत गुंजाइश है।
उन्होंने कहा, कई बार हमारे विचार संदर्भ से बाहर प्रस्तुत किए जाते हैं और वे समस्या को बढ़ाते हैं। इसलिए हस्तियां चीजों पर टिप्पणी करने से बचती हैं।
अभिनेता ने कहा, इसलिए राजनीति संवाद काम करता है न कि राजनीतिक विचार।
22 यार्डस में बरुण एक क्रिकेट टैलेंट एजेंट का किरदार निभाते दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि इस कहानी ने उन्हें उस पक्ष के बारे में जानकारी दी, जिसे वह नियमित क्रिकेट देखने पर नहीं जान पाए थे।
—