नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का मानना है कि सत्ता में आने के बाद से पिछले करीब साढ़े चार साल की सबसे बड़ी उपलब्धि आउटकम (परिणामोन्मुख) बजट को सफलतापूर्वक लागू करने की रही।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आप (आम आदमी पार्टी) की सरकार ने इस बजट के साथ ही शहर में सुधार लाने में सफल रही।
दिल्ली के डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) द्वारा आयोजित आउटकम बजटिंग के राष्ट्रीय सम्मेलन में सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली आउटकम बजट की मिसाल बन जाएगी।
पहली बार आप सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए आउटकम बजट लांच किया था, ताकि आम बजट की कमियों को दूर किया जा सके।
आउटकम बजट में हर विभाग और एजेंसी से उनके प्रमुख कार्यक्रमों और योजनाओं को लेकर पूछा जाता है कि इस पर खर्च करने से अल्पकालिक समय में दिल्ली की जनता को क्या फायदा होगा।
सरकार ने आउटपुट और आउटकम के संकेतों की विषद श्रृंखला जारी की है। आउटकम बजट को सुधार का श्रेय देते हुए सिसोदिया ने कहा कि इससे सरकार को सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिली है।
उन्होंने कहा, दुनिया भर के लोग दिल्ली सरकार की विभिन्न सुधारों के लिए प्रशंसा कर रहे हैं, जो इसने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और अन्य क्षेत्रों में की है। पिछले चार सालों में अगर हम सुधार कर पाने में सफल हुए हैं, तो यह आउटकम बजट के कारण है।