लाहौर : पाकिस्तान में बुधवार को दाता दरबार के निकट विस्फोट होने से तीन पुलिसकर्मियों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। लाहौर में पुलिस उपमहानिदेशक (डीआईजी) ऑपरेशंस अशफाक अहमद खान ने यह जानकारी दी।
पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विस्फोट दाता दरबार के गेट संख्या दो के पास एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया गया। विस्फोट की प्रकृति फिलहाल पता नहीं चल सकी है।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (नगर) सईद गजनफर शाह ने कहा कि घायलों में से आठ की हालत गंभीर है। घायलों को मायो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है और वहां भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।