इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सोमवार को भारत में अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को विचार-विमर्श के लिए बुला लिया। सोहेल को जम्मू एवं कश्मीर में आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े कूटनीतिक तनाव के बीच बुलाया गया है।
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 49 जवान शहीद हुए थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर कहा, हमने भारत में हमारे उच्चायुक्त को विचार-विमर्श के लिए बुलाया है। वह आज सुबह नई दिल्ली से रवाना हो गए।
14 फरवरी को हुए हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समíथत जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने ली थी।