इस्लामाबाद : पाकिस्तानी वित्त मंत्री असद उमर ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपेक) के तहत विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) की प्रारंभिक योजना में बदलाव का प्रस्ताव दिया है ताकि निवेशकों के लिए अधिक अनुकूल बनाया जा सके।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उमर ने सोमवार को यहां आर्थिक सहयोग समिति (ईसीसी) की एक बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधीन बोर्ड ऑफ इनवेस्टमेंट को एसईजेड में निवेश की रुचि रखने वाली कंपनियों के आवेदन को निर्धारित 90 दिनों की जगह 45 दिनों में मंजूरी देने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का उद्देश्य देश की आर्थिक स्थिति पर विचार-विमर्श करना, अर्थव्यवस्था की स्थिरता और पुनरुद्धार के लिए भविष्य की रणनीति बनाना था।
एसईजेड में संयुक्त उद्यम सीपेक के तहत चीन और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय औद्योगिक सहयोग का एक प्रमुख क्षेत्र है जिसका उद्देश्य स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार को बढ़ावा देना है।