पाकिस्तान जाकर भी भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वापस अपने देश लौट आए, लेकिन पाकिस्तानियों ने अपने ही वायुसेना जवान की पीट-पीट कर हत्या कर दी। अभिनंदन वर्तमान के स्वागत के लिए भारत में जब तैयारियां चल रही थी और वाघा-अटारी बार्डर पर भारत और अभिनंदन की जय-जयकार हो रही थी ठीक उसी समय पाकिस्तान में एक हवाई लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पाकिस्तानी जवान के घर में मातम पसरा था। दरअसल, पाकिस्तान के रहने वाले वायुसेना कमांडर शाहाज-उद-दीन को उसी दिन मौत मिल गई। फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनंदन ने पाकिस्तान के जिस एफ-16 विमान को मार गिराया था उसमे सवार पाकिस्तानी विंग कमांडर का प्लेन नौशेरा सेक्टर में जा गिरा जहां पाकिस्तान के निवासियों ने उस शख्स को भारतीय समझकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
शाहाज-उद-दीन और अभिनंदन दोनों के बीच काफी बातें एक सी हैं। दोनों के पिता वायुसेना में अपने -अपने देश के लिए सेवा दे चुके हैं। शाहाज भी एयर मार्शल वसीम-उद-दीन के बेटे थे। शहजाज पाकिस्तान एयरफोर्स की नंबर 19 स्क्वाड्रन जिसे शेर दिल्स भी कहा जाता है के साथ थे। जिसके पास एफ-16 हैं। शाहाज की मौत की खबर का खुलासा लंदन के एक वकील खालिद उमर ने किया जिनके मुताबिक उन्हें एफ-16 विमान उड़ा रहे पायलट के परिजनों से सूचना मिली थी कि शाहाज का विमान मार गिराया गया है। शाहाज अपने विमान से पैराशूट की मदद से सफलतापूर्वक पाकिस्तान की जमीन पर उतरे थे लेकिन भीड़ ने उन्हें भारतीय समझ पीट-पीटकर हत्या कर दी। पीटने के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और उनकी सांसे रुक गई थी।
जिन दिन पाकिस्तानी सेना ने भारतीय वायुसेना कमांडर Abhinandan Varthman को पकड़ा था, उस दिन दावा किया गया था, कि दो भारतीय कमांडरों को पाकिस्तान में पकड़ा गया है। एक को हिरासत में ले लिया गया है और दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि, शाम होते-होते यह पाकिस्तान की ओर से यह खंडन किया गया कि एक ही भारतीय कमांडर को पकड़ा गया है। दरअसल, पाकिस्तानी जिस दूसरे शख्स को भारतीय वायुसेना का समझ रहे थे, वह उनका ही कमांडर शाहाज थे। जिनकी अस्पताल में मौत हो गई।