चंडीगढ़ : पंजाब के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब 12,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 12,000 रुपये मासिक पेंशन को मंजूरी दे दी। इस तरह पत्रकार बिरादरी की एक लंबे समय से लंबित मांग को स्वीकृति मिल गई है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत पात्र होने के लिए पत्रकार की आयु 60 साल होनी चाहिए और उसे राज्य सूचना व जन संपर्क विभाग से कम से कम 20 साल तक मान्यता होनी चाहिए।