नई दिल्ली : गायिका अनुराधा पौडवाल को बॉलीवुड गीतों को गाए कुछ अरसा बीत चुका है, लेकिन उनके बेटे व म्यूजिक अरेंजर-प्रोड्यूसर आदित्य पौडवाल का कहना है कि अब ज्यादातर भक्ति गानों को गाने वालीं उनकी मां अभी भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर करती हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मां के बॉलीवुड गीत नहीं गाने की कमी को महसूस करते हैं, आदित्य ने आईएएनएस को दिए ईमेल साक्षात्कार में कहा, भक्ति गीतों में उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई है। लोग अभी भी उनकी प्रस्तुति का लुत्फ उठाते हैं।
मैंने लोगों की जिंदगी मां द्वारा गाई आरती और मंत्रों को सुनने के बाद बदलते देखा है। आदित्य फिल्म ठाकरे से जुड़े हैं। वह फिल्म के गाने साहेब तू के म्यूजिक अरेंजर और प्रोड्यूसर हैं।