ग़ाज़ियाबाद :उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान शुरू होने के बाद लोगों की भीड़ मतदान केंद्र पर जुटने लगी | अपना मतदान करने पहुंची ९३ साल की एक बुज़ुर्ग महिला वेद गोयल का उत्साह देखते ही बनता था , वो अपने पुत्र अजय गोयल और पुत्रवधु सपना गोयल के साथ मतदान केंद्र पहुंची थी, ज्ञात हो कि अजय गोयल उत्तर प्रदेश वैश्य समाज के प्रभारी हैं | सबसे खास बात ये है कि श्रीमती वेद गोयल सन १९५२ से लगातार अपना मत का प्रयोग कर रही है, जब वो ग़ाज़ियाबाद के देहरादून पब्लिक स्कूल पर बने मतदान केंद्र पर पहुंची तो वहां क्षेत्र की डीएम ऋतू महेश्वरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे | यहाँ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जनरल वी. के. सिंह का मुकाबला, समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के उम्मीदवार सुरेश बंसल और कांग्रेस की उम्मीदवार डॉली शर्मा के साथ है ।गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर मतदान की शुरुआत के बीच मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों से भारी संख्या में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं जिनके निर्वाचन क्षेत्रों में पहले चरण के तहत आज मतदान हो रहा है।’’