लीमा : पेरू के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी पेट्रो गालेसे मैक्सिको के क्लब वेराक्रूज से अपने देश के क्लब एलियांजा लीमा में आ गए हैं। यह गोलकीपर मैक्सिको के क्लब से लोन पर एलियांजा में आया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वेराक्रूज के कोच रॉबर्ट सिबोल्डी ने गालेसे को प्राथमिक टीम में स्थान नहीं दिया था और इसी वजह से वह अपने देश के क्लब में वापस लौटे हैं।
मैक्सिको के क्लब ने एक बयान में कहा, पेरू के गोलकीपर अपने देश के क्लब में 12 महीने के लिए लोन पर गए हैं जहां वह एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर अपने खेल में सुधार करते रहेंगे। गालेसे पेरू के लिए 47 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने वेराक्रूज के लिए 2016 से अभी तक 51 लीग मैच खेले थे। एलियांजा ने गुरुवार रात को सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की।