वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के सभी खुदरा विक्रेताओं के लिए सोमवार से आधिकारिक तौर पर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्ट मिनिमाइजेशन (प्लास्टिक शॉपिंग बैग्स) 2018 के अधिनियम के अनुसार जिसे सोमवार से लागू किया गया, न्यूजीलैंड के खुदरा विक्रेता जिनमें दुकानें, सुपरमार्केट्स और रेस्टोरेंट भी शामिल हैं, अब सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बैग को न तो बेच पाएंगे और न ही उन्हें वितरित कर पाएंगे।
सिंगल यूज्ड प्लास्टिक बैग उन्हें कहा जाता है जिनमें हैंडल लगे होते हैं और जिनकी मोटाई 70 माइक्रोंस से कम होती है।
न्यूजीलैंड के सहयोगी पर्यावरण मंत्री युजेनी सेज ने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक शॉपिंग बैग पर प्रतिबंध स्वस्थ महासागरों और प्रकृति की ओर हाथ बढ़ाने की दिशा में पहला कदम है।