मेड्रिड : स्पेनिश दिग्गज रियल मेड्रिड के कोच सेंटियागो सोलारी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी दोनों टीमों के बीच बुधवार को होने वाले कोपा डेल रे सेमीफाइनल मुकाबले में खेलेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी का इस मैच में खेलना तय नहीं माना जा रहा है क्योंकि उन्हें वेलेंसिया के खिलाफ मुकाबले में दाएं जांघ में चोट लग गई थी। लेकिन, इस पर सोलारी ने कहा, बड़े मैचों में बड़े खिलाड़ियों का खेलना हमेशा अच्छा रहता है। यह मैच दो कड़े प्रतिद्वंद्वियों के बीच है।
उन्होंने कहा, हम सब कुछ जीतना चाहते हैं और हम इस मैच को अन्य मैचों से ज्यादा गंभीरता से लेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि देखते हैं कि हम कैसे खेलते हैं।
रियल मेड्रिड ने सभी प्रतियोगिताओं में पिछले आठ में से सात मैचों में जीत हासिल की है।
मेड्रिड के कोच ने कहा, हम मुकाबला करना पसंद करते हैं और यही कारण है कि हम फुटबाल खेलते हैं।