मुंबई : साल 2003 में आई फिल्म इश्क-विश्क में साधारण कॉलेज जाने वाली लड़की के अपने किरदार पायल मेहरा से कई लोगों का दिल जीत चुकी अभिनेत्री अमृता राव ने कहा है कि यदि फिल्म, एक बार फिर नए चेहरों के साथ बनती है तो सबसे अच्छा रहेगा कि उसमें उनका किरदार सारा अली खान निभाएं।
शाहीद कपूर ने केन घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म से अपना डेब्यू किया था, इसमें उनके साथ अमृता के अलावा शेनाज ट्रेजरी ने भी काम किया था।
इश्क-विश्क 2 के बारे में पूछे जाने पर अमृता ने मजाक में कहा, मैं जिस तरह से वर्तमान में दिखती हूं, इस हिसाब से मैं इश्क-विश्क 2 में ईशान (खट्टर, शाहीद के भाई) के अपोजिट काम नहीं कर सकती। मैं मजाक कर रही हूं। कौन दूसरी पायल बनेगी इस बात पर क्विज होना चाहिए।
उन्हें सारा, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के बीच चयन करने के लिए कहा गया।
डिजाइनर सोनाली जैन के स्टोर लॉन्च पर रविवार को यहां आईं अमृता ने जवाब दिया, शायद सारा पायल का और तारा शेनाज का किरदार अदा कर सकती हैं।
–