प्रदीप शर्मा
सीबीआई में चल रहे संग्राम के बीच विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई चीफ को रात के 2 बजे छुट्टी पर भेजने के मामले पर मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने पूछा कि 2 बजे रात को सीबीआई के निदेशक को क्यों हटाया गया. यह देश के लोगों का अपमान है और यह संविधान का भी अपमान है।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सीबीआई निदेशक को हटाने या नियुक्त करने का काम तीन लोगों की कमेटी करती है. इस कमेटी में पीएम मोदी, चीफ जस्टिस और नेता विपक्ष होते हैं. सीबीआई डायरेक्टर को रात के 2 बजे हटाना देश के लोगों का अपमान है. यह संविधान का अपमान है।
राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार किया है. प्रधानमंत्री जानते हैं कि यदि राफेल की जांच शुरू हो गई तो वो खत्म हो जाएंगे और यही उनकी घबराहट है. उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई जांच शुरू हो जाती तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाता और इससे घबराकर, डरकर प्रधानमंत्री ने सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ सीबीआई डायरेक्टर को हटा नहीं रहे हैं बल्कि, सबूतों को मिटाने का काम भी कर रहे हैं. ये देश प्रधानमंत्री को उनके भ्रष्टाचार को भूलने नहीं देगा. उन्होंने एम. नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर बनाए जाने पर भी सवाल उठाए।
राहुल गांधी से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूछा गया कि उन्हें कैसे जानकारी मिली कि सीबीआई डायरेक्टर राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार की जांच करने वाले थे, तो उन्होंने कहा कि यह बात तो सबको पता है, इसी तरह मुझे भी इसकी जानकारी मिली।