लोकराज डेस्क
मध्य प्रदेश के शहडोल में पीएम मोदी चुनावी रैली संबोधित करते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाजा में पूछा, ‘पाई-पाई का हिसाब देना चाहिए कि नहीं देना चाहिए? एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने देश को क्या दिया? एक चायवाले ने चार साल में क्या दिया..आओ हो जाए मुकाबला. इससे पहले छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है. जो लोग छत्तीसगढ़ में धमकी देते हैं उनको जवाब मिला है. पीएम मोदी ने कहा कि 20 नवंबर को मतदान कर रिकॉर्ड बनाएं. मोदी ने कहा कि आज देश में बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव के, बिना तेरे मेरे के, बिना अपने पराए के किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बिना एक मंत्र को लेकर चल रही है “सबका साथ, सबका विकास”. पीएम ने कहा कि सरकार अमीरों की नहीं गरीबों की होती है. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में भारी मतदान करके धमकी देने वालों को जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि जो समर्थन मुझे मिल रहा है उससे विपक्ष छिड़ा हुआ है. लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है. राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं. मुझे अंबिकापुर के लोगों के बीच आकर खुशी हो रही है. मुझे याद है जब मैं यहां लोकसभा चुनाव में प्रचार करने आया था तो यहां के लोगों ने मंच को लालकिले की तरह बनाया था. कुछ लोग इससे छिड़ गए थे. पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन्हें (कांग्रेस) चुनौती देता हूं कि परिवार से बाहर का कोई अच्छा नेता लाएं और पांच साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बनाएं, तब मैं कहूंगा नेहरू जी ने सच्चा लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाई थी.