प्रदीप शर्मा
चुनाव आयोग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनावी नतीजे साफ नहीं किए हैं लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में जीत का दावा कर दिया है। राहुल गांधी ने पांच राज्यों के चुनावों में परिणामों और रुझानों पर कहा है कि बीजेपी को आज भी हराया है और 2019 में भी हराएंगे। हालांकि राहुल ने बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे के उलट बोलते हुए कहा कि विचारधारा की लड़ाई है लेकिन हम किसी को भारत से मुक्त नहीं करना चाहते हैं। राहुल ने यह भी कहा कि इस जीत के बावजूद ईवीएम पर सवाल बना हुआ है।
नरेंद्र मोदी के 2014 में पीएम बनने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि सीधे मुकाबलों में कांग्रेस बीजेपी पर भारी पड़ती दिख रही है। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने इस नए पॉलिटिकल ट्रेंड को भुनाने की भी पूरी कोशिश की। राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी की एक विचारधारा है। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और उन्हें हराएंगे। हमने उन्हें आज हराया है और हम उन्हें 2019 में भी हराएंगे लेकिन हम किसी को भारत से मुक्त नहीं करना चाहते हैं।’
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना और मिजोरम में हमारी हार हुई, वहां जो चुनाव जीते हैं उनको बधाई देना चाहता हूं। कांग्रेस अध्यक्ष ने बाकी राज्यों में जीत का क्रेडिट कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, किसानों, छोटे दुकानदारों को दिया। राहुल ने कहा, ‘मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमने उन्हें (बीजेपी के सीएम को) हराया, लेकिन मैं उनको भी कहना चाहता हूं कि उन्होंने प्रदेश के लिए जो किया हम उसे आगे बढ़ाएंगे।’
राहुल ने कहा कि राफेल डील और नोटबंदी एक बड़ा घोटाला है और वह इसके खिलाफ आगे भी आवाज उठाएंगे। एक तरह से राहुल ने भविष्य का कांग्रेस का भी अजेंडा कैसा होगा, इसकी एक झलक दिखाने की कोशिश की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारे नौजवानों के भविष्य का सवाल है। सवाल यह है कि नौजवानों को सरकार कितना रोजगार दे रही है। पीएम ने रोजगार जो वायदा किया था वह टूट गया है उसे पूरा नहीं किया। किसानों के अंदर भी ऐसा ही भाव है। उन्हें अपना भविष्य नहीं दिख रहा है। देश के लोगों के अंदर यह भाव आ गया है कि पीएम मोदी ने जो वादा किया है उसे पूरा करने की क्षमता नहीं है।’
राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इन राज्यों में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन ईवीएम को लेकर अब भी लोगों में चिंता का भाव है। राहुल ने कहा, ‘ईवीएम का सवाल उठ रहा है, लोग ईवीएम को लेकर असंतुष्ट हैं। हम जरूर चुनाव जीते हैं लेकिन ईवीएम से जुड़ा मुद्दा बना हुआ है। ईवीएम के रूप में आपके पास पूरे देश में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है, ईवीएम में चिप है, उसे पूरे देश के चुनाव को एक साथ प्रभावित किया जा सकता है। इसीलिए दूसरे मुल्कों ने ईवीएम पर बैलेट पेपर को तरजीह दी है। ईवीएम का सवाल टेबल से नहीं उतरा है।’
राहुल गांधी ने सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट है। राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस जिन प्रदेशों में जीत रही है वहां सीएम के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है।