मुंबई : बॉलीवुड बायोपिक फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 24 मई को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर बनी फिल्म दुनियाभर में 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन संसदीय चुनाव के मद्देनजर इसके रिलीज होने के कुछ दिन पहले ही निर्वाचन आयोग ने फिल्म पर रोक लगा दी थी।
फिल्म के निर्माता संदीप एस सिंह ने कहा, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते देश के कानून का हम आदर करते हैं। कई विचार विमर्श के बाद फिल्म के प्रति जिज्ञासा और उत्सुकता को देखते हुए हम इसे लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद रिलीज करेंगे।
अब हम अपनी फिल्म 24 मई को रिलीज करेंगे। फिल्म में विवेक ऑबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आएंगे।