मुंबई : अभिनेत्री पूनम ढिल्लन आगामी फिल्म जय मम्मी दी में अभिनेता सनी सिंह और अभिनेत्री सोनाली सहगल के साथ नजर आएंगी।
पूनम ने सोमवार सुबह ट्विटर पर लिखा, वे सभी लोग जो पूछ रहे हैं कि मेरी अगली फिल्म कब आ रही है..जय मम्मी दी का समय आ गया है। सुप्रिया पाठक और सनी सिंह व सोनाली सहगल जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। नवजोत गुलाटी निर्देशित फिल्म के लिए 12 जुलाई का इंतजार कीजिए।
Wine shop ras al khaimah |
यह फिल्म टी-सीरीज, कृष्ण कुमार की पेशकश है। इसके निर्माता लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं।