नई दिल्ली (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर चुनाव आयोग के पत्र को गृह मंत्रालय भेज दिया है और जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा है।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को सोमवार को भेजे पत्र में कहा कि राज्यपाल कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर और यह कह कर कि उन्हें दोबारा चुना जाना चाहिए, आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
पत्र के अनुसार, यह एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा आचार संहिता उल्लंघन का गंभीर मामला है।
राष्ट्रपति ने एक अंतर्राष्ट्रीय दौरे से वापस लौटने के बाद मंत्रालय को यह पत्र आगे बढ़ा दिया और रेखांकित किया कि राज्यपाल को सक्रिय राजनीति से दूर रहना चाहिए।
देश की स्वतंत्रता के बाद यह पहली बार है जब एक राज्यपाल ने किसी प्रधानमंत्री के लिए प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
–आईएएनएस