सियोल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर दक्षिण कोरिया की राजधानी पहुंचे। प्रधानमंत्री यहां महात्मा गांधी की अर्धप्रतिमा का अनावरण करेंगे व इसके अलावा सियोल शांति पुरस्कार (सियोल पीस प्राइज) भी स्वीकार करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी व्यापारिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
एशियाई राष्ट्र के दूसरे राजकीय दौरे पर मोदी भारत-कोरिया व्यापार संगोष्ठी को संबोधित करेंगे और योनसेई विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की अर्धप्रतिमा का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वह दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन द्वारा निजी तौर पर आयोजित रात्रिभोज में भाग लेंगे और भारत-कोरिया संसदीय समूह के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। वह शाम को एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी कोरिया के राष्ट्रपति मून के साथ चर्चा में भाग लेंगे और सियोल शांति पुरस्कार ग्रहण करेंगे। इससे पहले मोदी मई 2015 में दक्षिण कोरिया के दौरे पर गए थे।