मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस के प्रतिभागी रह चुके प्रियांक शर्मा टोनी कक्कड़ द्वारा गाए एक गीत में गायिका नेहा कक्कड़ के साथ नजर आएंगे। वीडियो में प्रियांक अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाते हुए भी नजर आएंगे। वह नेहा के साथ काम करने को लेकर खुश हैं।
रोमांटिक पंजाबी गीत रविवार को मुंबई में फिल्माया गया। प्रियांक ने एक बयान में कहा, इस प्रोजेक्ट के लिए मैं टोनी और नेहा के साथ काम करके बेहद खुश हूं। लोगों के लिए इस गाने में देखने के लिए बहुत कुछ है।गाने के अगले महीने रिलीज होने की संभावना है।