नई दिल्ली : राज्यसभा में मंगलवार को कार्यवाही शुरू होने के तत्काल बाद ही हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
जैसे ही शून्य काल शुरू हुआ तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उनकी पार्टी द्वारा दिए गए नोटिस के बारे में पूछा।
सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि सदस्य शून्य काल में ही अपने मुद्दे उठा सकते हैं।
इसके बाद तृणमूल के सदस्य केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कथित दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए।
उनके साथ विपक्ष के कई अन्य सदस्य भी शामिल हो गए। हंगामा न रुकता देख नायडू ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।